सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के रोड सेफ़्टी क्लब द्वारा आज स्थापना दिवस समारोह के तहत चल रही गतिविधियों के अंतर्गत एक नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तथा ट्रैफ़िक पुलिस सोलन की सब-इंस्पेक्टर श्रीमती दयावती गुलेरिया उपस्थित रहीं। डॉ. अमित रंजन ने सभागार में उपस्थित लगभग 300 छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति तथा उसके दुष्प्रभावों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने सोलन शहर तथा हिमाचल प्रदेश में नशे, विशेषकर चिट्टे की गिरफ्त में आए युवाओं के ज्वलंत उदाहरणों द्वारा छात्रों को समझाया कि इसके क्या कारण और परिणाम होते हैं।
उन्होंने चिंता व्यक्त की कि नशे का चलन विशेषकर शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ता जा रहा है। डॉ. रंजन ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति धूम्रपान से शुरू होकर चिट्टे आदि तक पहुँच जाती है, जो कई परिस्थितियों में जानलेवा साबित होती है। इसलिए युवाओं को इसके दुष्परिणामों से जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत सब-इंस्पेक्टर दयावती गुलेरिया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा में सावधानियों, नियमों तथा दुर्घटनाओं के कारणों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए तथा इन्हें तोड़कर अपनी जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनंत विद्यानिधि ने मुख्य वक्ताओं का विधिवत स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने इस अवसर पर बताया कि राजकीय महाविद्यालय सोलन अपने स्थापना दिवस समारोह सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।
महाविद्यालय के रोड सेफ़्टी क्लब के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोड सेफ़्टी क्लब के सदस्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. रवि राम, डॉ. कात्यायनी शर्मा तथा डॉ. अलीशा चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर-शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।