सोलन कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपत समारोह

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (DoSJE) के “नशा मुक्त भारत अभियान” की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय सोलन में प्रहरी क्लब के तत्वावधान में एक विशेष शपत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ ली। उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं समाज को नशे की बुरी आदतों से मुक्त कर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक भारत का निर्माण करना है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।