सोलन कॉलेज में पोस्टर और बिजनेस मॉडल से दिए वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के टिप्स

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में चल रहे निवेशक जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन, बुधवार को छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर “फिनटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम” विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और एक बिजनेस मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टरों के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के नए-नए तरीकों को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने अनूठे व्यावसायिक विचारों को निर्णायक मंडल के सामने रखा।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ प्राध्यापकों ने छात्रों के काम का मूल्यांकन किया और उन्हें उपयोगी सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने जिस तरह से फिनटेक और AI जैसे जटिल विषयों पर अपनी गहरी समझ दिखाई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।