सोलन कॉलेज में ‘बटरफ्लाई मंथ’ संपन्न, शोध के साथ कविता-कहानी से भी मोहा मन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा सितंबर माह में आयोजित “बड़ी तितली महीना” का समापन सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। यह आयोजन विज्ञान और कला का एक अनूठा संगम रहा, जहां छात्रों ने तितलियों पर किए गए अपने शोध को प्रस्तुत किया, वहीं कविता और संगीत के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा भी दिखाई।

सितंबर माह को पूरे भारत में तितलियों और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसी कड़ी में सोलन कॉलेज के छात्रों ने पूरे महीने फील्ड सर्वेक्षण कर तितलियों की विभिन्न प्रजातियों का दस्तावेजीकरण किया। समापन समारोह में छात्रों ने अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से तितलियों की रंगीन दुनिया को दर्शाया।

समापन समारोह में विज्ञान के छात्रों का एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने ओपन माइक सत्र में कविता पाठ और कहानी सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, पशुओं की मौजूदा स्थिति पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की और पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों और उनकी मार्गदर्शक डॉ. मंजू ठाकुर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अनुभवात्मक शिक्षा और हमारे आसपास के जीव-जंतुओं के प्रति जागरूकता ही एक स्थायी जीवन का आधार है। यह देखकर खुशी हो रही है कि युवा पीढ़ी इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।