सोलन कॉलेज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर एक अहम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के महिला सशक्तिकरण सेल ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा का खात्मा विषय पर छात्रों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचीं बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) सोलन, कविता गौतम ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि हिंसा एक ऐसा अभिशाप है जिसने समाज को लंबे समय से जकड़ रखा है। आज भी महिलाएं अलग-अलग स्तर पर भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं।

कविता गौतम ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलन में महिलाओं की मदद के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ बनाया गया है। यहां घरेलू, शारीरिक या मानसिक हिंसा की शिकार कोई भी महिला जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है और मदद ले सकती है। उन्होंने छात्रों से भी अपील की कि महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए उन्हें भी आगे आना होगा।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विषय की गंभीरता समझाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मकसद छात्रों के जरिए समाज में बदलाव लाना है।

इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें हर्ष ने पहला, उन्नति और कृतिका ने दूसरा, जबकि उदांतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में महिला सशक्तिकरण सेल की संयोजक प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने सभी अतिथियों और 100 से ज्यादा छात्रों का आभार जताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।