सोलन कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर चर्चा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) विषय पर चल रहे संकाय विकास कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर चर्चा की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंतिम दिन जाने-माने शिक्षाविद और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डी.डी. शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार वयक्त किए।

उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं। डॉ. शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 सुधार और कार्यान्वयन रणनीतियों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि राष्ट्रिय शिक्षा नीति -2020 शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना और इसे अधिक समावेशी, लचीला, व्यावहारिक, रोजगारोनुमुख और प्रासंगिक बनाना है।

डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि इसके क्रिर्यान्वयन से छात्रों को अधिक व्यापक तथा समग्र शिक्षा और रोजगार पूर्वक शिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने शिक्षा संरचना, मल्टी डिसीप्लिनरी शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, शिक्षकों का विकास, शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिजिटल संसाधनों का विकास, समुदाय की भागीदारी इत्यादि पहलुओं पर भी प्रतिभागियों से विस्तृत और सार्थक चर्चा की।

सप्ताह भर चलने वाले इस संकाय विकास कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता और इसकी शिक्षा और अनुसंधान में भूमिका तथा भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर पर चर्चा की गई । इस सत्र में डॉ. बी. एन. कमल ने संकाय विकास कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के विदाई सत्र में डॉ. शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कोहली ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त आइ. क्यू. ए .सी. सदस्यों तथा महविद्यालय संकायसदस्यों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय तथा बाहरी महाविद्यालयों से आए लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को 9 संसाधन व्यक्तियों द्वारा पोषित किया गया ।

आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ इकाई के समन्वयक डॉ. अनिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। डॉ. अनिल ने कहा कि सीमाओं पर हमारे सैनिको की बहादुरी के कारण ही हम अमन-चैन से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर पा रहें है।

इस अवसर पर आइक्यूएसी के सभी सदस्य (डॉ. बी. एन. कमल, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. एन.आर. कश्यप , प्रोफेसर प्रमोद कुमार, डॉ. मीनू कुंडी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. गीतिका ठाकुर, प्रोफेसर कनुप्रिया, डॉ. घनश्याम सोनी, डॉ. हीरा छेत्री, डॉ. निशा मानटा, डॉ. तन्वी, प्रोफेसर अलीशा चौहान और मिस संजना तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनंत विद्या निधि, डॉ. रितु शर्मा सोनी, प्रोफेसर निवेदिता पाठक तथा सभी स्थानीय महाविद्यालय और बाहर के महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।