सोलन कॉलेज में रेड रिबन क्लब ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में  रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी/एड्स और क्षय रोग (टीबी) पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्रमश: 10 और 14 विद्यार्थियों  ने भाग लिया। इस अवसर पर एड्स जागरूकता पर एक लघु नाटक  भी प्रस्तुत किया गया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिताक्षी (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, गरिमा (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और रंजना (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में निधि बाला (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, स्वारित (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और प्रियंका शर्मा (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच.एल. शर्मा ने रेड रिबन क्लब के प्रयासों की सराहना की। यह कार्यक्रम क्लब के संयोजक डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी और सदस्यों डॉ. मंजू ठाकुर तथा डॉ. रमेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल ठाकुर, प्रो निवेदिता पाठक, डॉ नेकराम, प्रो आरती नेगी, डॉ दीपा भंडारी, डॉ घनश्याम सोनी, डॉ सतीश ठाकुर, प्रो कात्यायनी, प्रो आलिशा व अन्य उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।