सोलन कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के इको क्लब, भूगोल और बॉटनी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय वैश्विक जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन परत का संरक्षण था।

इस अवसर पर छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग और डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त समूहगान, कविता पाठ और एक लघु नाटिका कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने ओजोन परत के क्षरण के कारणों, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और इससे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को ऐसे जागरूकता अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और समाज में पर्यावरण संरक्षण की जानकारी का प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिताओं के विजेता

डॉक्यूमेंट्री में बीए तृतीय वर्ष की निकिता शर्मा की टीम को प्रथम, द्वितीय वर्ष की निहारिका वर्मा की टीम को द्वितीय और प्रथम वर्ष के कृष्ण बख्शी की टीम को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर मेकिंग में भव्य कुमार ने पहला, नीतीश ने दूसरा और रोहन कुमार ने तीसरा पुरस्कार जीता।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताओं में डॉ. चमन शर्मा, डॉ. अनिल ठाकुर और प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ. एन आर कश्यप, डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी ,डॉ. आरती नेगी और डॉ. तन्वी कपूर भी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।