सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर “एक अनकही कहानी” थीम पर एक कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई।। इस कार्यक्रम में रश्मिरथी और कनुप्रिया जैसे महाकाव्य पर लगभग 200 छात्रों ने सामूहिक कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मनीषा कोहली ने किया। एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता में 18 छात्रों ने अपनी-अपनी ‘अनकही कहानियों’ को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, विनीत और मोहित चौहान द्वारा बनाए गए थीम आधारित पोस्टरों ने भी खूब सराहना बटोरी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निर्णायक मंडल ने विजेताओं का चयन किया।

स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र तनुज ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि तृतीय वर्ष की ही छात्रा आकांक्षा शर्मा दूसरे और द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त, प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका और तृतीय वर्ष की छात्रा विजय लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर निवेदिता पाठक, प्रोफेसर रेणु बाला, प्रोफेसर चमन शर्मा और प्रोफेसर प्रमोद शामिल रहे। हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ. प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर मनोज कुमार ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर मनीषा कोहली ने सभी विजेता और प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को अपनी जड़ों और साहित्य से जोड़ते हैं। सभी विजेताओं को 13 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।