सोलन कॉलेज में स्टेट अवार्डी डॉ. अरुण कुमार ने सिखाए विज्ञान के गुर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज विज्ञान के छात्रों के लिए एक खास क्लास लगी। मौका था भौतिकी और गणित विभाग की ओर से आयोजित ‘प्रायोगिक भौतिकी’ (Experimental Physics) कार्यशाला का। आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर विज्ञान को प्रयोगों के जरिए समझाना था।

छात्रों को विज्ञान की बारीकियां समझाने के लिए बिलासपुर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अरुण कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने भौतिकी के कई जटिल नियमों को आसान प्रयोगों के जरिए समझाया। डॉ. कुमार ने दिखाया कि रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान कैसे काम करता है, जिसे देखकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शुरुआत में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अनिल ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज परिवार के लिए दोहरी खुशी रही, जब डॉ. ए. वी. निधि और डॉ. ऋतु सोनी को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति मिलने पर विशेष बधाई दी गई।

कार्यशाला में करीब 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने न सिर्फ प्रयोग देखे, बल्कि विशेषज्ञ से अपने सवाल भी पूछे। इस दौरान डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. जगदीश, डॉ. ईश्वर, डॉ. योगेश, डॉ. सतीश, डॉ. रमेश और डॉ. चमन शर्मा समेत कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।