सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में AI विषय पर चल रहे संकाय विकास कार्यक्रम के पांचवे दिन शिक्षा मे AI के उपयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालया की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने की। आज के कार्यक्रम में डॉ. बलवीर सिंह ठाकुर ने शिक्षा में ए.आई. की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने भारत के भविष्य के लिए शिक्षा में परिवर्तन को नितांत आवश्यक बताया।

डॉ. बलवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों को सशक्त बनाने के लिए AI टूल्स का उपयोग बेहद आवश्यक है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास पर विस्तार से अपने विचार वयक्त करते हुए भारत में शिक्षा प्रणाली की वर्तमान चुनौतियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ए.आई. के विभिन टूल्स तथा भारत में ए.आई. का भविष्य इत्यादि जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

डॉ. ठाकुर ने विभिन्न ए.आई. टूल्स पर सभी प्रतिभागियों से प्रायोगिक परीक्षण भी करवाया जो भविष्य मे उनके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। इस मौके पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के समन्वयक डॉ. अनिल ठाकुर सहित आइक्यूएसी के सभी सदस्य (डॉ. बी. एन. कमल, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. एन.आर. कश्यप , प्रोफेसर प्रमोद कुमार डॉ. मीनू कुंडी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. गीतिका ठाकुर, प्रोफेसर कनुप्रिया, डॉ. घनश्याम सोनी, डॉ. हीरा छेत्री, डॉ. निशा मानटा, डॉ. तन्वी, प्रोफेसर अलीशा चौहान और मिस संजना) तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनंत विद्या निधि, डॉ. रितु शर्मा सोनी, प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ.राजेश भट, डॉ. रेणुबाला, डॉ. कल्पना भारद्वाज, डॉ. योगेश जैन तथा सभी स्थानीय महाविद्यालय और बाहर के महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी उपस्थित रहे।