सोलन कॉलेज में IIT बॉम्बे के सहयोग से ऑनलाइन परीक्षाएं, 532 पंजीकृत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन ने डिजिटल साक्षरता और कौशल-आधारित शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्पोकन ट्यूटोरियल IIT बॉम्बे के सहयोग से उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षाओं का सफल आयोजन शुरू किया है। महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब में आयोजित हो रही ये परीक्षाएं संस्थान की तकनीक-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली के दूरदर्शी और ऊर्जावान नेतृत्व में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आईआईटी बॉम्बे के मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों से जोड़ना है। इस कार्यक्रम का लाभ विज्ञान, कला एवं मानविकी, वाणिज्य, बीबीए, बीसीए और बी.वॉक सहित सभी संकायों के विद्यार्थियों को समान रूप से मिल रहा है।

पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. रमेश कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 532 विद्यार्थी और शिक्षक विभिन्न उन्नत कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में शुरू हुए इस सहयोग के बाद से उनकी टीम विद्यार्थियों को केवल कंप्यूटर साक्षरता ही नहीं, बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के आधुनिक युग के लिए तैयार करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर विद्यार्थियों को दो क्रेडिट युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जो उनके भविष्य के शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों को नई ऊंचाइयां देने में सहायक सिद्ध होंगे।

इस सफल आयोजन पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. रमेश कुमार सहित टीम के सदस्यों डॉ. भारती गुप्ता, प्रो. जीना गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, प्रो. कात्यायनी शर्मा, प्रो. तन्वी कपूर, डॉ. ईश्वर दत्त, डॉ. प्रीति पाल, प्रो. सचिना शर्मा, सुश्री सिम्मी साहनी, निशांत, सुश्री पूजा, सुश्री श्वेता, सुश्री प्रीति, नवनीत कुमार और भूपेंद्र के समर्पण की प्रशंसा की। यह पहल राजकीय महाविद्यालय सोलन को तकनीक-आधारित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करती है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।