सोलन कॉलेज में NCC कैडेट्स ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, दिया एकता का संदेश

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। एन.सी.सी. के बालक एवं बालिका विंग ने इस मौके पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए एक जागरूकता रैली निकाली और पोस्टर प्रदर्शित किए।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सरदार पटेल के जीवन, उनके विचारों और भारत के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान को दर्शाते हुए पोस्टर प्रदर्शित किए। इसके बाद, कैडेट्स ने कॉलेज परिसर में एक रैली निकालकर युवाओं के बीच एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कैडेट्स को अनुशासन में रहने, राष्ट्रीय एकजुटता बनाए रखने और देशहित के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सी.टी.ओ. डॉ. भारती गुप्ता और डॉ. ईश्वर दत्त ने भी कैडेट्स का मार्गदर्शन किया और उन्हें सामाजिक दायित्व व सामुदायिक सेवा की भावना से काम करते रहने का आह्वान किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।