सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन ने अपने छात्रों को तकनीकी दुनिया और स्टार्टअप क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल की है। कॉलेज ने आईटी पार्क चंडीगढ़ स्थित एरेन आईटी सॉल्यूशंस (AEREN IT Solutions) की इकाई द इंडियन मुनीम एकेडमी (TIMA) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

छात्रों को मिलेगा हाईटेक लैब का एक्सेस
इस समझौते के बाद अब सोलन कॉलेज के छात्र TIMA की उन्नत तकनीकी प्रयोगशालाओं का उपयोग कर सकेंगे। वे अपने नए आइडियाज और प्रोटोटाइप को विकसित करने के लिए यहां के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकेंगे।
एमओयू के तहत छात्रों को TIMA के स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग का व्यावहारिक अनुभव (Practical Experience) हासिल होगा। साथ ही, संस्थान छात्रों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट में भी सहायता प्रदान करेगा।
समझौते पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और TIMA के प्रतिनिधि श्रेय अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम का संयोजन आर एंड डी सेल के डॉ. योगेश कुमार और वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष प्रो. वंदना गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रो. आई.डी. शर्मा, प्रो. विवेक, प्रो. मंजू, प्रो. अंकुर और प्रो. जीना गुप्ता भी उपस्थित रहे।