सोलन: विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र (सेंटर फॉर सांइस एण्ड एनवायरमेंट) नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सोलन ज़िला के 11 स्कूल ग्रीन श्रेणी में प्रमाणित किए गए हैं। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिन्द्र चंद पिरटा ने दी।
मोहिन्द्र चंद पिरटा ने कहा कि ज़िला सोलन के 101 सोलन जी.एस.पी. वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे। इसमें से विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र द्वारा पर्यावरण ऑडिट के आधार पर ज़िला सोलन के 11 स्कूलों को ग्रीन श्रेणी में प्रमाणित किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली, बघेरी, भाटिया, बोहली, राजकीय उच्च विद्यालय कनाह, केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन कसौली, पाईनग्रोव स्कूल धर्मपुर, इंटरनेशनल स्कूल कसौली, शिवालिक वैली स्कूल नालागढ़ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलाणा ग्रीन श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
उप निदेशक ने कहा कि ग्रीन श्रेणी में सम्मिलित स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक तथा दो स्कूली बच्चों को 04 फरवरी, 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर लोधी रोड में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में प्रदेश के सभी स्कूलों का विवरण दिया गया था जिसमें ज़िला सोलन से 101 स्कूलों की रिपोर्ट अपलोड की गई थी। ग्रीन श्रेणी चयन के लिए इन स्कूलों के प्रोजेक्टों को बेहतर काम करने के आधार पर ऑरेंज, येलो और ग्रीन प्रमाण दिए जाते हैं।
उप निदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी राज कुमार पराशर तथा ज़िला विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा ने ग्रीन श्रेणी में चयनित स्कूलों को शुभकानाएं दी है।