सोलन जिले में खराब मौसम के चलते पुलिस भर्ती टली, 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 7 मार्च को

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन: हिमाचल प्रदेश पुलिस की सोलन जिला में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा पहले 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी थी, लेकिन क्षेत्र में बिगड़ते मौसम और संभावित असुविधा को देखते हुए प्रशासन ने परीक्षा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 7 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

पुलिस विभाग ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे नई तारीख के अनुसार अपनी तैयारियों को बनाए रखें और समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। अभ्यर्थियों को किसी भी असमंजस की स्थिति में आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार पुलिस कंट्रोल रूम, सोलन से नंबर: 01792-223836. संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सूचना पर नजर बनाए रखें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।