सोलन : पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार, ज़िला सोलन में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अप्रैल, 2026 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी 29 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने दी।
परीक्षा 11 अप्रैल, 2026 को प्रातः 11.30 बजे से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस चयन परीक्षा से सम्बन्धित आवेदन, दिशा-निर्देश और शर्तों की जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in एवं https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ज़िला सोलन के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कक्षा पांचवी में पढ़ाई कर रहे छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र या अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई आती है तो वह विद्यालय परिसर के हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय सम्पर्क नम्बर 01796-262370, मोबाईल नम्बर 75893-91904 या 88946-95397 पर सम्पर्क कर सकते है।