सोलन: धर्मपुर टोल प्लाजा पर मारपीट, दो चालक गिरफ़्तार, वाहन जब्त

सोलन : धर्मपुर थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाज़ा पर रविवार देर रात भारी हंगामे और मारपीट की घटना सामने आई थी, इस मामले में टोल कर्मचारी अमित सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो चालकों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि दो वाहन भी जब्त किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 और 14 जुलाई की मध्य रात्रि करीब 9:30 बजे, जब टोल कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे, उस समय लेन नंबर 5 पर गाड़ी नंबर HP-64C-9024 और लेन नंबर 3 पर गाड़ी नंबर HP-25C-2786 पहुँची। टोल पर्ची को लेकर टोल कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच बहस शुरू हो गई।

टोल प्लाजा पर मारपीट

शिकायत के अनुसार, एक चालक ने टोल शुल्क देने से इनकार कर दिया और टोल कर्मी सोनू से बहस करने लगा। जब सोनू ने मामले को शांत करने की कोशिश की, तो एक ट्रक चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर 4–5 अन्य चालकों ने भी टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और टोल प्लाज़ा का रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इस हमले में कई टोल कर्मचारी घायल हुए, जिन्हें CHC धर्मपुर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अमन ठाकुर (निवासी मलानग, जिला सोलन) और सूर्य प्रकाश (निवासी कनोर नाला, जिला शिमला) को गिरफ़्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त दो वाहन टिप्पर HP-64C-9024 और केंटर HP-25C-2786 को भी जब्त कर लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ ओवरलोडिंग को लेकर वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क थे। वाहन चालकों का आरोप है कि टोल कर्मचारी ओवरलोडिंग के नाम पर उनसे मनमानी वसूली कर रहे थे। यही बहसबाजी बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।