सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन पत्रकार संघ द्वारा आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। ठोडो ग्राउंड के इंडोर कोर्ट में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पत्रकार खिलाड़ियों का जोश और खेल भावना देखने लायक रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग एंड पी.आर. हुसैन जैदी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी रजिस्ट्रार सूरत भी उपस्थित रहे।

चीफ गेस्ट का आयोजन स्थल पर पहुंचते ही गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जिला पत्रकार संघ सोलन के अध्यक्ष पुनीत वर्मा, महासचिव अश्विनी शर्मा , चीफ पैट्रर्न भानु वर्मा, चीफ एडवाइजर ज्ञान सुमन, पूर्व प्रधान पवन ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान सोमदत्त शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की और सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पत्रकार कलम के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, यह देखकर प्रसन्नता होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। जैदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए ताकि फिटनेस लेवल भी बढ़ सके। साथ ही खिलाड़ियों में खेल भावना भी बढ़े।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ। पूरे दिन चले मैचों में कई रोमांचक सिंगल और डबल मुकाबले खेले गए। सिंगल मुकाबले में दीपक ने धर्मेंद्र डडवाल को हराकर जीत दर्ज की। जबकि मोहन चौहान ने आशीष आजाद को 2-0 से हराया। वहीं पवन ठाकुर ने आदित्य सोफ्त को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। इसके आलावा दीप कुमार ने अनिल राजपूत के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 2-0 से जीत हासिल की। वहीं वेद और हेमंत के बीच में रोचक मैच हुआ। जिसका सभी ने खूब लुत्फ़ लिया।

इस मैच में वेद 2-0 से विजेता रहे। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला मोहन चौहान और ललित कश्यप के बीच हुआ, जिसमें ललित ने 2-0 से बाजी मारी। जबकि तोमर ठाकुर ने सतीश दीप्टा को हराया। वहीं उन्होंने विवेक भारती को भी 2-0 से भी मात दी। जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी संजय हिन्दवान ने संजीव कश्यप को सीधे सेटो में हराया। संजय हिन्दवान और तोमर ठाकुर के बीच हुए मुकाबले में संजय विजेता रहे और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जबकि इससे पहले कमलेश कुमार और तोमर ठाकुर के बीच मैच में तोमर ने 2-1 से जीत दर्ज की।

इसके आलावा सुनील ने संजीव को हराकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। जबकि डबलस में वेद और हेमंत अत्तरी की जोड़ी ने मोहन चौहान और सुनील को 2-0 से हराया। वहीं सतीश दीप्टा और अनिल राजपूत बनाम पवन ठाकुर और दीपक के मैच में पवन-दीपक की जोड़ी विजेता रही। साथ ही सोम दत्त शर्मा और तोमर ठाकुर की जोड़ी ने कमलेश कुमार और विवेक भारती को 2-1 से हराया।

जिला पत्रकार संघ सोलन के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए सभी मैच बेहद प्रतिस्पर्धात्मक और उत्साहजनक रहे। उन्होंने कहा कि “खिलाड़ियों की तैयारी देखकर स्पष्ट है कि सभी ने टूर्नामेंट के लिए गंभीरता से अभ्यास किया है। वहीं महासचिव अश्विनी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को अगले दिन होने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वीरवार को भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।