सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय ब्रिज, कैरम और चैस प्रतियोगिता शुरू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पत्रकार संघ सोलन की दो दिवसीय ब्रिज, कैरम, और चैस प्रतियोगिता वीरवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता जिला पत्रकार सोलन संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। ब्रिज प्रतियोगिता में 6 टीमों के 24 खिलाड़ी भाग ले रहे है।प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला सोलन पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने की। वीरवार यानी पहले दिन ब्रिज के कई रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें खिलाड़ी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

ब्रिज में दिन का पहला मैच तोमर ठाकुर और दीप कुमार की जोड़ी ने अपने नाम किया। उन्होंने हेमंत अत्री और सुनील की जोड़ी को मात दी। इसके बाद ज्ञान सुमन और ललित कश्यप ने कमलेश और वेद को हराया। जबकि दिन के तीसरे मैच में पवन ठाकुर और सोमदत्त शर्मा ने आशीष आजाद और अजय भट्टी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

उधर बहुत ही रोमांचक मैच में पुनीत वर्मा और मोहन चौहान की जोड़ी ने सुखदर्शन ठाकुर और यशपाल कपूर को आखिरी राउंड में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि पुल बी में सतीश दिप्टा और राजेश राज की जोड़ी को पुनीत वर्मा और मोहन चौहान की टीम ने हराया। दोपहर के समय अमरप्रीत पुंज और हरदयाल की टीम ने संजय हिन्द्वान और विवेक भारती को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

जबकि अमरप्रीत पुंज और हरदयाल की जोड़ी को तोमर ठाकुर और दीप कुमार ने हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में पवन ठाकुर और सोमदत्त शर्मा की टीम ने तोमर ठाकुर और दीप कुमार को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। जबकि ज्ञान सुमन और ललित की टीम ने बेहद अजीबो गरीब स्थिति में पुनीत वर्मा और मोहन चौहान को हराया और फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम राउंड तक पुनीत और मोहन की जीत तय हो गई थी, लेकिन एक फाउल के कारण मैच ज्ञान सुमन और ललित की तरफ मुड़ गया। 

अब शुक्रवार को ब्रिज चैंपियनशिप में पवन ठाकुर सोमदत्त शर्मा और ज्ञान सुमन और ललित कश्यप के बीच टक्कर होगी। उधर, कैरम प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसका फाइनल मैच भी शुक्रवार को ही आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संघ के महासचिव अश्वनी शर्मा, मुख्य सलाहकार ज्ञान सुमन, पूर्व प्रधान नरेश पाल, कोषाध्यक्ष आदित्य सोफ्त, सतीश शर्मा, पूनम आदि पत्रकार मौजूद रहे।

समय-समय पर होती रहेगी प्रतियोगिता…

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने बताया कि समय-समय पर पत्रकारों के लिए जिला पत्रकार संघ कई प्रकार के खेलों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में वीरवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि अब फाइनल मैच शुक्रवार को शिवाना हिल्स होटल में आयोजित किए जाएंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।