सोलन पुलिस की शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 240 बोतलें बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के अर्की थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 बोतलें देसी शराब जब्त की हैं। यह कार्रवाई 31 मार्च 2025 को उस समय हुई, जब अर्की पुलिस टीम बछाली गांव में गश्त और अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान बनिया देवी-ध्यानपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान गाड़ी से 20 पेटियां देसी शराब बरामद हुईं, जिनमें कुल 240 बोतलें थीं। गाड़ी के चालक ने पूछताछ में अपना परिचय अर्की के घनागुघाट के ध्यानपुर निवासी 50 वर्षीय संतराम के रूप में दिया। पुलिस ने जब शराब के लिए परमिट या वैध कागजात मांगे, तो संतराम कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अर्की थाना में मामला दर्ज कर लिया।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी संतराम को पाबंद किया गया है। अर्की पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम कसने के लिए गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा।

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका गंतव्य क्या था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से तस्करों में हडक़ंप मच गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।