सोलन पुलिस को देख चरस से भरी कार छोड़ी, 4 दिन जंगलों में काटने के बाद गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

कुनिहार (सोलन): सोलन जिला की कुनिहार पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस टीम को देखते ही 2.784 किलोग्राम चरस से भरी एक आल्टो कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए चार दिनों तक आसपास के जंगलों में छिपा रहा। पुलिस ने तकनीकी सबूतों और कार मालिक से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को धर दबोचा है।

मामला 29 अगस्त का है, जब कुनिहार पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बडौर घाटी के पास एक आल्टो कार में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर कार की तलाशी ली तो उसके डैशबोर्ड के अंदर छिपाकर रखी गई 2.784 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

कार मालिक से मिला आरोपी का सुराग

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जब कार के नंबर के आधार पर जाँच शुरू की तो पता चला कि गाड़ी मंडी जिले के चच्योट निवासी शिव दयाल के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर शिव दयाल ने बताया कि उनकी गाड़ी गाँव का ही एक युवक लितेश कुमार मांगकर ले गया था।

जंगलों में छिपा रहा, शिव गुफा के पास हुआ गिरफ्तार

इस सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी लितेश कुमार की तलाश तेज कर दी। जाँच में सामने आया कि 29 अगस्त को लितेश चरस की यह खेप मंडी से सोलन ले जा रहा था, लेकिन कुनिहार के पास पुलिस की गाड़ी देखकर वह घबरा गया और कार को सड़क पर ही छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद वह चार दिनों तक कुनिहार के आसपास के जंगलों में ही छिपकर पुलिस को चकमा देता रहा।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों से उसकी लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार मंगलवार, 2 सितंबर को 22 वर्षीय आरोपी लितेश कुमार पुत्र मुनि लाल को शिव गुफा, कुनिहार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जाँच कर रही है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।