सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 5.50 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस ने वर्ष 2024 के बाद से नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करना शरू किया। में ही पहली बार अजांम दिया गया। आज जिला सोलन के धर्मपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में डी.एस.पी. परवाणू मेहर पंवार ने कहा कि वर्ष 2024 से अभी तक कुल 06 आपराधिक मामलों में संलिप्त 18 आरोपियों की करीब 5.50 करोड़ से ज्यादा की सम्पति जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एक आपराधिक मामले में क़रीब 37 किलो हाई क्वालिटी चरस पकड़ी गई थी, जबकि 05 मामले चिट्टा तस्क़री के थे।

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों पंजाब व हरियाणा में सक्रीय सप्लायरों द्वारा सोलन जिला में चिट्टा की आपूर्ति की जा रही थी। इन मामलों में शामिल हरियाणा के सिरसा ज़िले के रहने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह तथा चंडीगढ़ निवासी आरोपी कपिल गर्ग व उसके सहयोगी बिलासपुर निवासी आरोपी पिंटू जिसके खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज थे और आरोपी विजय सोनी और उसके सहयोगियों, सुशील कुमार की संपत्ति ज़ब्त की गई है । इनमें इनके आलीशान होटल, प्लॉट्स, लक्ज़री गाड़ियाँ ,कैश डिपॉजिट्स ,फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल हैं। जिनमें ज्यादातर संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ के अन्य मामलों में भी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया चल रही है 

DSP ने बयाया कि कुछ दिनों महीने पूर्व जब जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम पुलिस थाना परवाणू के क्षेत्राधिकार में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी, तब SIU टीम ने चंडीगढ़ से शिमला जा रही एक गाड़ी में कुलदीप व पलविन्द्र नाम के दो युवकों को 15 ग्राम चिट्टा / हेरोईन सहित गिरफतार किया गया था। आरोपियों में कुलदीप कुमार उम्र 37 वर्ष व पलविन्द्र सिंह पुत्र श्री हरविन्द्र सिंह जिला शिमला उम्र 34 वर्ष को गिरफतार किया गया था । जिस पर पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

मामले की छानबीन में पाया गया कि यह चिट्टा/हेरोइन एक सप्लायर सुशील कुमार निवासी चंडीगढ़ से खरीदकर लाया गया था, जो मामला दर्ज होने के बाद फरार था। तलाश के बाद इस सप्लायर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया I इस मामले में भी सोलन पुलिस ने लगभग 46,00,000/- की संपत्ति जब्त की है I

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।