सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार से बनाई 86 लाख की संपत्ति को जब्त किया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार से बनाई संपत्ति को किया जब्त कर लिया है । पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर सहित उसके सहयोगियों द्वारा नशे के कारोबार से कमाई 86 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जब्त की गई इस संपत्ति में मकान, प्लॉट, लग्जरी गाड़ियां और नकदी शामिल है।

कैसे किंगपिन तक ऐसे पहुंची पुलिस

यह कार्रवाई इसी वर्ष 9 जुलाई को शुरू हुई, जब परवाणू पुलिस ने 25 ग्राम चिट्टा सहित रॉकी कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि रॉकी, जीरकपुर (पंजाब) के एक बड़े सप्लायर संदीप कुमार उर्फ अर्जुन से चिट्टा खरीदता था। इस अहम सुराग के बाद पुलिस ने 4 अगस्त के दिन मुख्य सप्लायर और इस नेटवर्क के सरगना, 28 वर्षीय संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।

नशे के कारोबार से बनाया आलीशान साम्राज्य

गिरफ्तारी के बाद सोलन पुलिस ने जब वित्तीय जांच शुरू की, तो हैरान करने वाली जानकारी समाने आई। सोलन पुलिस ने जांच में पाया कि संदीप कुमार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में चिट्टे की सप्लायर एक बड़ा नेटवर्क चला रहा है और इस नशे के कारोबार से उसने करोड़ों की संपत्ति बना रखी है। पुलिस ने उसकी एक हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कार, एक विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) कार, एक रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल, कालका के भैरों की सेर में 50 वर्ग गज का प्लॉट और उस पर बना मकान, डेराबस्सी (पंजाब) में 100 वर्ग गज का प्लॉट और उस पर बना मकान सहित सारी संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी इन लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल भी नशा तस्करी के लिए ही कर रहा था।

सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने का यह सिलसिला काफी समय से चला रखा है। पुलिस ने पिछले एक साल में 10 मामलों में 32 आरोपियों की लगभग 9 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। सोलन पुलिस ने दो वर्षों में बाहरी राज्यों के 143 से अधिक बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली से पकड़े गए 9 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। इस अभियान के तहत सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के 61 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर हजारों युवाओं को नशे के जाल से बचाया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।