सोलन: जिला पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख चिट्टा सप्लायर को भिवानी से गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने यह कार्रवाई 157 ग्राम चिट्टे के साथ पहले पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ के आधार पर की है। गिरफ्तार तीसरे आरोपी की पहचान सोनू (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय वेदपाल, निवासी कलायत, कैथल, हरियाणा के रूप में हुई है।

सोलन के SP गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी, प्रदीप और मोहित, दोनों कैथल निवासी, पहले ही 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनकी पूछताछ और तकनीकी जांच के दौरान चिट्टा खेप के मुख्य सप्लायर सोनू का पता चला। भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सोलन सदर थाना पुलिस ने सोनू की तलाश तेज की। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने भिवानी में छापेमारी कर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार सोनू को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने उसकी टाटा नेक्सॉन कार भी जब्त की है। जांच में खुलासा हुआ कि सोनू हरियाणा में चिट्टा तस्करी का बड़ा सरगना है, जो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में नशे की सप्लाई करता था। उसके खिलाफ हरियाणा के कलायत थाने में भी 24 ग्राम हेरोइन के साथ एक मामला दर्ज है।
सोलन पुलिस की इस कार्रवाई ने नशा तस्करी के नेटवर्क एक अहम कड़ी हाथ लगी है। SP ने बताया कि मामले की जांच जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोग सोलन पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा कर रहे हैं।