सोलन पुलिस ने लापता 14 वर्षीय नाबालिगा को धर्मपुर से किया बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 14 वर्षीय नाबालिगा के लापता होने के मामले में सोलन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिगा को धर्मपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन की रहने वाली एक महिला ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी 29 जुलाई के दिन बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई है।

परिवार ने अपने स्तर पर कुछ समय तक बालिका की तलाश की, लेकिन वह उसे तलाशने में असफल रहे। इसके बाद परिवार ने महिला थाना सोलन में बालिका की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। सोलन महिला थाना की पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नाबालिगा की तलाश शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस टीम ने बालिका को धर्मपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बालिका को परिजनों के सौंप दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिगा अपनी मां की डांट से नाराज होकर बिना बताए अपनी कुछ सहेलियों के पास धर्मपुर चली गई थी। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं की जांच हो सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।