सोलन : जिला पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 7 जुलाई को पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिट्टा बेचने की फिराक में वर्षा शालिका, पट्टा मोड़ पर बैठा हुआ है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी हर्षित शर्मा को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.36 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। प्राथमिक पूछताछ में हर्षित ने स्वीकार किया कि वह पहले भी नशे के धंधे में संलिप्त रहा है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने जब हर्षित से चिट्टा की सप्लाई के स्रोत के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ संदीप नामक सप्लायर से खरीदा था, जो कि जीरकपुर (पंजाब) का निवासी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 08 जुलाई 2025 को संदीप को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि संदीप के विरुद्ध पहले से ही दो आपराधिक मामले पंचकूला में दर्ज हैं, जो नशे से संबंधित ही हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
सोलन पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर युवाओं को नशे की गिरफ्त में नहीं जाने दिया जाएगा।