सोलन: पुलिस ने 36 लाख साइबर फ्रॉड का आरोपी चेन्नई से दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : बद्दी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹36 लाख की साइबर ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला 24 जनवरी 2025 को थाना नालागढ़ में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता मयंक त्यागी निवासी नालागढ़ ने पुलिस को बताया था कि उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एक फर्जी फॉरेक्स ट्रेडिंग वेबसाइट से निवेश का झांसा दिया गया। निवेश के नाम पर उनसे लगभग ₹36 लाख की राशि ठगी गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बद्दी पुलिस के साइबर सेल और थाना नालागढ़ की टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी की पहचान मनोजकुमार यू पुत्र आर. उधयकुमार निवासी चेन्नई, तमिलनाडु के रूप में हुई। पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया।

साइबर फ्रॉड का आरोपी

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी इसी तरह के कई अन्य मामलों में भी संलिप्त रहा है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा सके।

बद्दी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान वेबसाइटों और आकर्षक निवेश योजनाओं से सतर्क रहें। साथ ही, यदि किसी प्रकार का साइबर अपराध सामने आता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।