सोलन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सोलन जिले के ममलीग को बड़ी सौगात दी है। यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ममलीग उप-तहसील को स्तरोन्नत कर पूर्ण तहसील (Tehsil) बनाने की घोषणा की।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने ममलीग में लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक उपमंडल खोलने और स्थानीय स्कूल की छत के लिए 50 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

‘शिक्षा में 21वें से 5वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल’
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हिमाचल गुणात्मक शिक्षा में 21वें स्थान पर था, जो अब सुधारात्मक कदम उठाने के बाद 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए खोले गए स्कूलों को बंद करने जैसे कड़े फैसले लेने पड़े।
श्री सुक्खू ने कहा कि ममलीग में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 100 सरकारी स्कूलों को CBSE आधारित बनाया जाएगा, जिनमें अध्यापकों का अलग कैडर और बच्चों के लिए अलग ड्रेस कोड होगा।
स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केवल भवन बनाने की बजाय आधुनिक तकनीक पर 3000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि चमियाणा और टांडा में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो चुकी है और 75 करोड़ रुपये से ऑटोमेटेड लैब स्थापित की जा रही हैं, जिससे एक ही सैंपल से कई टेस्ट हो सकेंगे।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने गाय के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 51 रुपये और भैंस का 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। साथ ही, प्राकृतिक खेती वाले गेहूं, मक्की और हल्दी पर भी एमएसपी दी जा रही है।
इससे पहले ममलीग पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधायक राम कुमार चौधरी, संजय अवस्थी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।