सोलन में कल से शुरू होगा राष्ट्रीय मशरूम सम्मेलन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: आई.सी.ए.आर. के सोलन स्थित खुंब अनुसंधान निदेशालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय मशरूम सम्मेलन-2025 वीरवार से शुरू होगा। मशरूम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया और आई.सी.ए.आर. के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में कुलाधिपति, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर (बिहार)डॉ. पीएल गौतममुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा डॉ तिलक राज शर्मा, पूर्व उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान), डॉ पी के चक्रबर्ती, पूर्व सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, डॉ. एचसी शर्मा, पूर्व वीसी डॉ. परमार यूनिवर्सिटी नौणी,  डॉ. सुधाकर पांडेय, सहायक महानिदेशक (बागवानी) और  निदेशालय के निदेशक डॉ वी पी शर्मा एवं समस्त वैज्ञानिक भाग लेंगे।

मशरूम उत्पादन की समस्याओं पर भी होगी चर्चा
खुंब अनुसंधान निदेशालय सोलन के निदेशक  डॉ वी पी शर्मा  ने बताया कि सम्मेलन में देश में स्थित खुंब पर अखिल भारतीय समन्वित परियोजना के 32 केन्द्रों के प्रभारी, वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ताओं के अलावा मशरूम पर कार्य कर रहे शोधार्थी, मशरूम उद्यमी, मशरूम उद्योग से जुड़े उत्पादक एवंमशरूम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी शामिल होंगे।

इस सम्मलेन के दौरान मशरूम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। वैज्ञानिक-कृषक संवाद के दौरान मशरूम से संबंधित अनेक समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मलेन के आयोजन से निकलने वाले सुझाव व विवेचना मशरूम उद्योग को नई ऊचाईओं पर ले हने में सहायक होंगे। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।