सोलन: बनगढ़ एवं बनगड़ू (B&B) युवक मंडल की बैठक आज पूर्व प्रधान पीकेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में युवाओं ने समाजसेवी कर्नल डॉ. संजय शांडिल और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

युवक मंडल ने बैठक खेल मैदान के निर्माण के लिए ₹15 लाख की राशि स्वीकृत होने पर आभार जताया गया। मैदान का निर्माण युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह
बैठक में मौजूद युवाओं ने कर्नल (डॉ.) संजय शांडिल को फूल-मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया। कर्नल शांडिल ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों में भी आगे रहना चाहिए।
कर्नल शांडिल ने यह भी भरोसा दिलाया कि युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए पैसों या संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर, युवाओं ने भी कर्नल शांडिल को भरोसा दिलाया कि वे उनके मार्गदर्शन में समाज और क्षेत्र की प्रगति के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। बैठक में कनेर पंचायत से कपिल वर्मा और B&B युवक मंडल के प्रधान हरीश वर्मा सहित कई युवा मौजूद थे।