सोलन में चंबाघाट रेलवे फाटक के समीप शव बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के चंबाघाट रेलवे फाटक के समीप 37 वर्षीय पुरुष का शव बरामद हुआ है। बीते कल सोलन पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास एक पुरानी बिल्डिंग में एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद सोलन पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा था। पुलिस ने मृतक की पहचान 37 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव मही डाकखाना व तह. कंडाघाट जिला सोलन के रूप में की है।

पुलिस की टीम ने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों की उपस्थिती में मृतक के शव का गहनता से जांच की और निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट खरोंच के निशान नही पाए हैं। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक काफी समय से अपने आप को बिमार बता रहा था। जानकारी मिली कि एक वर्ष पूर्व वह गिर गया था, जिसके कारण उसकी पसलियां टूट गई थी और काफी अंदरूनी चोटें भी लगी थी। उसके बाद मृतक का आई.जी.एम.सी. शिमला में ऑपरेशन भी हुआ था तथा कुछ समय तक आई.जी.एम.सी. शिमला से ईलाज भी चल रहा था। इस दुर्घटना के बाद से वह बीमार ही रहता था।

पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक चंबाघाट में एक ढाबा में काम करता था। जांच के दौरान मृतक की मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने किसी प्रकार को शक जाहिर नही किया है। अभी तक की जांच में मृतक की मृत्यु बीमारी के कारण होनी पाई जा रही है। पुलिस मामले में जांच हर पहलू पर कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा प्रीजर्व करवाया गया है, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।