सोलन में चिट्टे की सप्लाई करने वाले किन्नौर और शिमला के युवक पकडे

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम ने गत दिवस थाना कंडाघाट के क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई करने वाले दो युवकों को पकड़ा है। जानकारी मिली है कि पुलिस की एक टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी, तो टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि फोरलेन पर स्थित ढाबा के पास एक गाडी स्वीफट खड़ी है। जानकरी के अनुसार कार में दो युवक तेन्जीन गेशे व अंकित सवार थे, जो भारी मात्रा में चिटटा / हैरोईन सप्लाई के लिये लाे थे।

बताया गया है कि दोनों युवक कंडाघाट क्षेत्र में चिटटा सप्लाई की फिराक में थे। सूचना के आधार पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाडी में बैठे दो युवकों जिनके नाम 29 वर्षीय तेन्जीन गेशे नेगी पुत्र श्री थुपथन गेशे गलदन नेगी निवासी गांव, डा. पुह जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश व 25 वर्षीय अंकित पुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव फौला डा. थैली चकटी, तह. ननखडी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को 10 ग्राम से ज़्यादा चिटटा/हैरोईन सहित गिरफतार किया गया है।

पुलिस ने थाना कंडाघाट में इस मामले में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। मामले में उपयोग की गई स्वीफट गाडी को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। गिरफतार दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस गिरफतार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल कर रही है । मामले में जांच अभी जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।