सोलन में ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाना पड़ा महंगा, 10,000 रुपये का चालान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को सोलन पुलिस ने तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वाले दिल्ली के एक युवक का 10,000 रुपये का चालान किया।

यातायात पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सोलन बाईपास सब्जी मंडी के पास एक हरे रंग की बाइक को उसका चालक बहुत तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ चला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक को पुराने बस स्टैंड के पास रोक लिया।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रवीण कुमार, निवासी मयूर विहार, नई दिल्ली बताया। जब उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया, तो वह पेश नहीं कर सका। जांच में बाइक का साइलेंसर भी डिफेक्टिव (मॉडिफाइड) पाया गया, जिससे बहुत अधिक आवाज हो रही थी।

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) (डिफेक्टिव साइलेंसर) और धारा 181 (बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना) के तहत कुल 10,000 रुपये का चालान किया।

पुलिस ने बताया कि शहर में तेज रफ्तार, स्टंटबाजी और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बाइकर्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत ऐसे चालकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।