सोलन: एल.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन की छात्रा अंशिका ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सोलन में आयोजित दूसरी राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंशिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

सोलन के एम.सी. हॉल में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच अंशिका ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
यह जीत अंशिका के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है, क्योंकि अब वह अक्टूबर माह में गुजरात के सूरत में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंशिका ने इस बड़ी चुनौती के लिए कमर कस ली है और संकल्प लिया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और संस्थान का नाम रोशन करेंगी।
अंशिका की इस कामयाबी पर संस्थान में खुशी का माहौल है। संस्थान की प्राचार्या डॉ. निशा शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “अंशिका की लगन और मेहनत अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल है।” उन्होंने अंशिका को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।