सोलन: शहर के साहनी बिल्डिंग में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शिमला निवासी एक 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहित, पुत्र वीरेंद्र कुमार, निवासी गांव खील वायला, डाकखाना दरभोग, जिला शिमला के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को आपातकालीन सेवा ईआरएसएस 112 (ERSS-112) के माध्यम से मिली, जिसके बाद पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक जांच के लिए एसएफएसएल (SFSL) जुन्गा की टीम को मौके पर तलब किया है।
प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित 18 जनवरी, 2026 को अपने दोस्तों के साथ एक जागरण में शामिल होने के लिए गढ़खल गया था। इसके बाद, 19 जनवरी को वह अपने दोस्तों के पास सोलन स्थित साहनी बिल्डिंग में आ गया। पुलिस के मुताबिक, 19 जनवरी की रात को मृतक और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर शराब का सेवन किया और उसके बाद सभी सो गए। मंगलवार सुबह जब रोहित का एक दोस्त नींद से जागा, तो उसने रोहित को बिस्तर पर नहीं पाया। तलाश करने पर दोस्त ने रोहित को इमारत की सीढ़ियों की रेलिंग से फंदे पर लटका हुआ पाया। घबराए दोस्तों ने उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारा और कमरे में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
घटना के बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है और एसएफएसएल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों और समय का पता चल पाएगा। पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है कि रात को ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।