सोलन: जिला पुलिस की एक टीम ने सोलन शहर की कसाई गली में दो युवकों से 100 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी मिली है कि पुलिस चौकी सोलन शहर की पुलिस टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू में मौजूद थी, तभी टीम को कसाई गली सोलन में दो युवक बैठे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को तुरन्त पकड़ा। पकडे गए युवकों की पहचान 21 वर्षीय निखिल पुत्र श्री बलवीर शर्मा निवासी गांव गुदीमानपुर तह. शिलाई जिला सिरमौर हिमाचल वर्तमान में सोलन निवासी व 25 वर्षीय पीयुष कुमार पुत्र श्री अरविन्द निवासी गांव धोबीघाट सोलन तह. व जिला सोलन हिमाचल हुई है। पुलिस टीम ने जब युवकों व उनके द्वारा उठाए गए बैग की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान करीब 100 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है। छानबीन के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के उपरान्त उन्हें बी.एन.एस.एस. 2023 की धारा 35 (3) BNSS के प्रावधानों के अनुसार गिरफ़्तार किया गया है । जांच के दौरान यह भी पता चला है कि मामले में संलिप्त एक आरोपी पीयुष कुमार के विरुध चिट्टा/हेरोइन के दो मामले पहले भी पंजीकृत हुए है जिसमे 15 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ था। दुसरे आरोपी निखिल के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।