सोलन: ज़िले में नगर निगम की पहली पार्किंग की नीलामी ठेकेदारों की मनमानी के चलते रद्द हो गई। नगर निगम में 11 सार्वजनिक पार्किंग की ऑक्शन रखी गई थी। कमिश्नर एल आर वर्मा ने जैसे ही ऑक्शन प्रक्रिया को शुरू किया। सभी 32 ठेकेदारों ने बवाल मचा कर ऑक्शन हॉल से बाहर चले गए। ठेकेदारों की मांग थी कि नीलामी से पहले उनकी समस्याओं को हल किया जाये।
ठेकेदारों का कहना था कि जिन पार्किंग की नीलामी की जा रही है वहा पर किसी भी तरह की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिस वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
इस बारे में जब कमिश्नर एलआर वर्मा से बात की गई तो उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करना है इसके लिए अगर उन्हे कठोर कदम भी उठाने पड़े तो वो जरूर उठाएंगे। उनका हरसंभव प्रयास रहेगा कि नगर निगम बनाने का जो फैसला सरकार ने लिया है उसमें वो अपनी भागीदारी रखते हुए सोलन का विकास करें व लोगों को सुविधा प्रदान करें। उन्होने कहा कि जो भी उनका निर्णय होगा उसे सोलन की जनता को बता दिया जाएगा।
गौरतलब है की पिछले वर्ष करीब 42 लाख पार्किंग की नीलामी हुई थी जिसमें से आधे पैसे ही नगर निगम को मिल पाए है। ग्यारह में से पांच ठेकेदार डिफॉल्टर साबित हुए है। वही पार्किंग के मनमाने दाम वसूलने की शिकायत भी लोगों द्वारा कई बार की गई है। लेकिन इस बार लगता है कि सोलन की जनता को ठेकेदारों की लूट खसूट से बचाया जा सकेगा।