सोलन में नशा निवारण और स्वच्छता पर प्रतियोगिताएं आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन:  नेशनल युवान सेवा फैलोशिप के तहत नेशनल यूथ प्रोजेक्ट (एनवाईपी) हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल भोज आंजी में सोमवार को नशा निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता और स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना था।

भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन की भावना को रंगों के माध्यम से जीवंत किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत (हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी) व सारथी वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष सकलानी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सारथी वेल्फेयर सोसायटी डॉ. जीआर साहिबी ने की।

ये रहे परिणाम……
इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें 15 छात्राएं शामिल थी,जो महिला सशक्तिकरण का प्रमाण है।  भाषण प्रतियोगिता में दीक्षिता ने पहला, अनामिका ने दूसरा और अनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्वच्छता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में  जमा एक की छात्रा दिव्या ने पहला स्थान, जमा एक की छात्रा वंशिका ने दूसरा, जबकि दसंवी कक्षा की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना परमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नेशनल युवान सेवा फैलोशिप के तहत नेशनल यूथ प्रोजेक्ट हिमाचल द्वारा उनके स्कूल का चयन करने के लिए आभार जताया। इस मौके पर मुख्यातिथि सुभाष सकलानी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों से अपने घर, स्कूल और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प दिलाया।

इस मौके पर डॉ. जीआर साहिबी ने अपनी पुस्तक सृष्टि विचार से कविता नशा के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। एनवाईपी हिमाचल के समन्वयक यशपाल कपूर ने  सेवा सप्ताह और राष्ट्रीय युवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को समृतिचिन्ह और एक-एक पुस्तक पुरस्कार के रूप में दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर योगेंद्र गुप्ता, सुदर्शना कुमारी, राखी मेहरा, जया मैनी, अजना राणा, मीना जिंटा,विजय कुमारी,लक्ष्य शांडिल, चंद्रकला, दीपाली, पल्लवी त्यागी, शैलेंद्र चौहान, रीना और नेहा उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।