सोलन: जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक और सफलता हासिल करते हुए तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) और चूरापोस्त (भुक्की) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में सवार थे और पुलिस ने उन्हें शहर के पास नाकाबंदी के दौरान पकड़ा।
पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने शनिवार देर रात न्यू मॉडर्न ढाबा के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। कार में तीन युवक सवार थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4.43 ग्राम चिट्टा और 503 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान 23 वर्षीय रोहित, 27 वर्षीय तरुण और 29 वर्षीय कैलाश चंद के रूप में हुई है। तीनों आरोपी सोलन जिले की अर्की तहसील के साईं गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने सदर थाना सोलन में मामला दर्ज कर लिया है और नशे के लिए इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।