सोलन में पत्थर गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत, 1800 से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला में शुक्रवार को हुई व्यापक बर्फबारी और भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम के इस बिगड़े मिजाज के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। सोलन तहसील के गौल गांव में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 15 वर्षीय किशोरी हिमानी, पुत्री दुनी चंद की मृत्यु हो गई है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी है। इसके अलावा, कसौली तहसील में भी बर्फबारी और अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी उपमंडलाधिकारियों और तहसीलदारों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे चायल, सोलन के खनोग, कसौली, बड़ोग और करोल का टिब्बा में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके चलते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चायल जाने वाला मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया है। मौसम की मार बिजली व्यवस्था पर भी पड़ी है; जिले भर में विद्युत बोर्ड के 1856 डीटीआर (DTR) बाधित होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग और विद्युत बोर्ड की टीमें सड़क बहाली और बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। प्रशासन ने स्वास्थ्य और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मनमोहन शर्मा ने जिला वासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। राहत की बात यह है कि कृषि और बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश और बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए संजीवनी साबित होगी और आगामी फसलों के लिए लाभदायक रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।