सोलन: थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहीम जारी रखते हुए सलोगड़ा के समीप एक युवक को 7.29 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। घटना 21-22 जनवरी, 2026 की मध्यरात्रि की है, जब पुलिस की टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस को सलोगड़ा के पास एक सुनसान जगह पर खड़ी बोलेरो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में नजर आई। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की जांच की, जिसमें एक युवक बैठा हुआ था। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सुनील, पुत्र इंद्र सिंह, निवासी गांव लबरोग, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया है, ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके और नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। फिलहाल मामले में जांच जारी है।