सोलन: समाजसेवी और नप सोलन के पूर्व चेयरमैन कुलराकेश पंत ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर सोलन रेलवे स्टेशन पर हिमालयन क्वीन ट्रेन के ठहराव को पुनः बहाल करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप और सोलन के स्टेशन अधीक्षक को भी भेजी है।

पंत ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कालका से शिमला और शिमला से कालका जाने वाली हिमालयन क्वीन (ट्रेन संख्या 52455 और 52456) का पहले सोलन में स्टॉपेज था, लेकिन पिछले करीब एक साल से इसे बंद कर दिया गया है। इस कारण सोलन आने-जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने तर्क दिया कि सोलन जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ एक प्रमुख एजुकेशन हब भी है। यहां एशिया प्रसिद्ध डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार के कई कार्यालय भी यहां स्थित हैं। इन तथ्यों के मद्देनजर उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा के लिए इस ट्रेन का सोलन में 2-3 मिनट का ठहराव तुरंत सुनिश्चित किया जाए।