सोलन: विश्व युवा दिवस के अवसर पर हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति सोलन ने युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर युवाओं के साथ चर्चा की। इस कड़ी में साईं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज संस्थान सोलन और पीजी कॉलेज सोलन में युवा छात्रों के साथ समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को कम करने पर विस्तार से चर्चा की। नशे के खिलाफ इस अभियान में दोनों शिक्षण संस्थानों से 400 युवाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर हिमाचल ज्ञान -विज्ञान समिति द्वारा निर्मित वेब -सीरीज द व्हाइट ट्रूथ का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया। इस अवसर पर सी.डी.पी.ओ. सोलन कविता गौतम,संजीवनी नर्सिंग कॉलेज के एम.डी. डॉ. संजय अग्रवाल उनकी पत्नी डॉ सविता अग्रवाल, जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, अधिवक्ता अक्षित तनवर, डॉ घनश्याम सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति से मुख्य रूप से डॉ बी एस पंवार, उर्मिल ठाकुर, जोगिंदर चौहान, भूमित ठाकुर, वरुण मिन्हास, सीताराम ठाकुर आदि शामिल रहे।