सोलन: पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सलोगड़ा क्षेत्र से दो युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक लग्जरी कार (सिट्रोएन) का इस्तेमाल कर नशे की सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.02 ग्राम चिट्टा बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेश उर्फ मुन्ना (28) निवासी क्लीन सोलन और नीरज (31) निवासी गांव ढलयाना, सलोगड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, 4 जनवरी को एसआईयू की टीम सोलन शहर में अपराधों की रोकथाम और गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि सलोगड़ा मेला ग्राउंड में खड़ी एक सिट्रोएन कार में दो युवक सवार हैं, जो चिट्टा सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 6.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी जितेश उर्फ मुन्ना के खिलाफ पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें पुलिस थाना सदर सोलन और बालूगंज शिमला में एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) के तहत एक-एक मामला, जबकि सोलन में ही सोने के आभूषण चोरी करने का एक मामला शामिल है।
वहीं, दूसरे आरोपी नीरज के खिलाफ भी पुलिस थाना सदर सोलन में दो मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमें एक वाहन दुर्घटना और दूसरा लोहे का सामान चोरी करने से संबंधित है। पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वे यह नशा कहां से लाए थे और उनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।