सोलन: लायंस क्लब सोलन वैली ने स्वर्गीय लॉयन और समाजसेवी विनोद गुप्ता की स्मृति में एक मल्टी एक्टिविटी मेगा प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने किया। उन्होंने विनोद गुप्ता के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी। साथ ही डीसी ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर गहरी चिंता व्यक्त की।

इस अभियान के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोठो के बच्चों ने सोलन के मालरोड पर नशे के खिलाफ एक जोरदार जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को नशे की बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया। वहीं, एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और फ्री शुगर टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में 30 युवाओं ने रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्कूली बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। एसडीएम ने कहा कि चिट्टा समाज में जड़ें जमा रहा है और इसे खत्म करने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।
इस मौके पर लायंस क्लब सोलन वैली के विनीत राय सूद, सुमित डांग, रमेश सिंघला, लायन अश्विनी गोयल, लायन नवीन गुप्ता, डॉ. विनोद सूरी, लायन रविकांत सूद, लायन गुरुचरण सिंह और अमराव सिंह छीन्ना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। क्लब ने कहा कि पूरा कार्यक्रम स्व. लायन विनोद गुप्ता की समाजसेवा की भावना को समर्पित है और उनके योगदान को याद करते हुए क्लब ने आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।