सोलन: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) सोलन द्वारा आज यहां सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सोलन ने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/safe-internet-day.jpg)
उन्होंने कहा कि इंटरनेट माध्यम से हर प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को सुगम बनाया है, लेकिन साथ ही हमें साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत करवाया है। कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सोलन द्वारा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान कार्यालय के अधिकारियों सहित विभिन्न के अधिकारियों ने भाग लिया।