सोलन: सर्कुलर रोड स्थित सोलनाइट स्नूकर अकैडमी में चल रहे अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट में शनिवार को खिलाड़ियों का जोश देखते ही बना। दिन भर में कुल 9 रोमांचक मैच खेले गए। आयोजक करण शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अथर्वपुरी ने ओपी को हराकर जीत दर्ज की। वहीं, मोहित ने डॉ. बृजेश को और यजत ठाकुर ने जिम्मी को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
अन्य मुकाबलों में बी.एस. नेगी ने विनय को और विक्की नेगी ने दिवेश को हराया। शाम के सत्र में तनुज मल्होत्रा ने मोहित साहनी के खिलाफ जीत हासिल की। सबसे दिलचस्प मुकाबला जतिन साहनी और मनीष मेहता के बीच रहा, जो तीन फ्रेम तक चला और अंत में मनीष मेहता ने जीत दर्ज की।

आयोजक करण शर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट ‘बेस्ट ऑफ-3 फ्रेम’ फॉर्मेट में खेला जा रहा है और इसमें केवल गैर-प्रोफेशनल खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल चैंपियनशिप स्तर के प्रीमियम इंग्लिश टेबल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का समापन सोमवार को होगा। विजेता को 10,000 रुपये और उपविजेता को 4,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।