सोलन में स्व. सविता गर्ग की स्मृति में 18वां रक्तदान शिविर आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मानवता और सेवा की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। विद्यालय की पूर्व चेयरपर्सन, स्वर्गीय श्रीमती सविता गर्ग की पुण्य स्मृति में ‘18वें रक्तदान शिविर’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ सदस्यों ने स्वयं रक्तदान कर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. श्रीमती सविता गर्ग के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर समीर गर्ग, श्रीमती अदिति गर्ग, पीयूष गर्ग, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा एवं डॉ. स्वाति उपस्थित रहे।

इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्यों ने सबसे पहले रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी प्रेरणा से विद्यालय के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ स्वेच्छा से इस महादान में भाग लिया और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उनका यह निस्वार्थ योगदान समाज में मानवीय मूल्यों और सेवा की भावना का जीवंत प्रमाण बन गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह न केवल किसी एक व्यक्ति का जीवन बचाता है, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है। स्व. श्रीमती सविता गर्ग की स्मृति में आयोजित यह शिविर हम सभी को यह संदेश देता है कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं।”

‘आपके रक्त की एक बूँद किसी के जीवन के लिए आशा की किरण बन सकती है’ के संदेश के साथ आयोजित यह शिविर पूरी तरह सफल रहा। विद्यालय का यह वार्षिक प्रयास न केवल एक पुण्य स्मृति को जीवित रखता है, बल्कि समाज में करुणा, सेवा और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।