सोलन: शहर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। रविवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि अब शहर के हर वार्ड में एक समय-सारणी के अनुसार चौथे दिन पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, शहर में लगे सभी अवैध पानी के कनेक्शनों को हटाने की भी तैयारी है।
डॉ. शांडिल ने जल शक्ति विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भविष्य में शहर की पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी केवल एक ही एजेंसी के पास होगी, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से नए बोरवेल बनाने और पानी के छोटे टैंकों का निर्माण करने के लिए एक योजना तैयार करने को भी कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार लोगों को बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में मौजूद उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आश्वासन दिया कि मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त एकता कापटा और एसडीएम डॉ. पूनम बंसल सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।